Encounter in Prayagraj: प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.
ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि "24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज घायल हुआ. उसके पास एक पिस्टल मिली. अरबाज पर आरोप है कि घटना के दिन प्रयोग होने वाली गाड़ी का ये चालक था तथा उसने फायरिंग भी की थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान अरबाज की मृत्यु हो गई.
“मिट्टी में मिलाने का अभियान” शुरू, उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो !! pic.twitter.com/JGx2xz2iHg
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 27, 2023
क्या है मामला
प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई. उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. असद उमेश पाल पर गोलियां बरसाने वालों में से एक आरोपी है.असद गोलियां चलाता सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. उमेश पाल और गनर की हत्या के मामले में यूपी पुलिस बाहुबली अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है.