अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) का एक ट्वीट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए मतगणना जारी है और अब तक आंकड़ों को देखने के बाद प्रकाश राज ने इस बात को कबूल कर लिया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में उनकी हार तय है. ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखकर अपना दुख व्यक्त किया है.
प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, "ये मेरे मुंह पर एक जोरदार तमाचा है. अभी तो और गालियों और शर्मिंदगी से भरे ट्वीट मेरे रास्ते आएंगे. लेकिन सेक्यूलर इंडिया बनाने का मेरा उद्देश्य कायम रहेगा. ये सफर बहुत कठिन है और अभी तो ये शुरू हुआ है. उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया. "
a SOLID SLAP on my face ..as More ABUSE..TROLL..and HUMILIATION come my way..I WILL STAND MY GROUND ..My RESOLVE to FIGHT for SECULAR INDIA will continue..A TOUGH JOURNEY AHEAD HAS JUST BEGUN ..THANK YOU EVERYONE WHO WERE WITH ME IN THIS JOURNEY. .... JAI HIND
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 23, 2019
प्रकाश राज के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उन्हें सांत्वना देते हुए ट्वीट किया है.
We are with you sir, always.
— Ehtisham H. Ansari (@ehansari) May 23, 2019
More power to you!
— Vaibhav Joshi (@joshiisenough) May 23, 2019
Battle should not be for a seat....if you really want to work for people, mere winning or losing doesnt matter much...5 more years of hardwork n dedication...congrats for the honesty you have in.
— عزرا بیگم (@AzrBegum) May 23, 2019
Thank you, for raising the right questions and for being a sane voice. Thanks to you, my conscience as a voter is clear. Now I can loudly raise questions for the next five years.
— Bharati Ramachandran (@bharatir) May 23, 2019
आपको बता दें कि प्रकाश राज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सेंट्रल (Bengaluru) से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रह थे. इस सीट पर भी बीजेपी (BJP) भारी बहुमत से आगे है और यहां अपना कब्जा जमाती हुई नजर आ रही है.