भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य में मानूसन की सक्रियता बनी हुई है, जिससे गुरुवार की सुबह से आसमान में बादलों का डेरा है और हवाओं के चलने से गर्मी और उमस का असर बहुत कम है. बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बौछारें पड़ी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवाओं की चक्रवात की स्थिति बनी हुई है जिसके आगामी समय में कम दवाब के क्षेत्र में बदलने के आसार हैं. इस कारण आगामी 24 घंटों में हल्की बौछारों के साथ बारिश का दौर पुन: शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें : बिहार के कुछ इलाकों में छाए आंशिक बादल, बारिश की बढ़ी संभावना, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.8 डिग्री, ग्वालियर का 25.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा.