महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके की कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर (Congress MLA Yashomati Thakur) का सरकारी अधिकारी को गाली देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सिंचाई विभाग द्वारा दिए गए आदेशों के बाद भी पानी नहीं मिलने के बाद कांग्रेस की विधायक अमरावती में सिंचन विभाग के कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान वह वहां मौजूद अधिकारी पर जमकर बरसी और अपशब्द भी कहे. जिस वक्त ये हंगामा हो रहा था उस वक्त वहां कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवर और अतुल लोंढे भी मौजूद थे.
वीडियो के ऑडियो को सुनकर ऐसा लग रहा है कि जब कांग्रेस विधायक कार्यालय में समस्या लेकर गयी तो अधिकारी ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया. ये देखकर ठाकुर को गुस्सा आया और उन्होंने अधिकारी को अपशब्द कहे.
#WATCH Yashomati Thakur, Congress MLA from Teosa, Maharashtra abuses public officials during an official meeting on water resources, in Amravati. (13.5.19) (Note - Abusive language) pic.twitter.com/0bqEDQtuMV
— ANI (@ANI) May 14, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में सूखे की भयंकर समस्या से लोग परेशान है. यशोमती ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र तिवसा में भी पिने के पानी की समस्या निर्माण हुई है. कांग्रेस विधायक ने अधिकारी के बीजेपी से संबंध का आरोप लगाया.