Lockdown in Amravat: अमरावती में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कल से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. जिसको लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर देश में प्रमुख राज्यों में अब तक कोई राज्य सबसे ज्यादा परेशान था तो वह महाराष्ट्र था. महाराष्ट्र में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार रोक-थाम के लिए एक बार फिर से  कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र के अमरावती से खबर है कि कोरोना के बढ़ते मामलों  को लेकर अमरावती (Amravat) में कल शाम से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा हुई.

महाराष्ट्र सरकार में  मंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने न्यूज एजेंसी एनएनआई के बातचीत में कहा- अचलपुर शहर को छोड़कर अमरावती में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा हुई है. इस दौरान जिले में केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन को अनुमति दी गई है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक हफ्ते के अन्दर अमरावती में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई तो लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में COVID-19 का प्रकोप: सीएम उद्धव ठाकरे आज शाम कर सकते है कड़े प्रतिबंध का ऐलान, पुणे में रात 11 के बाद घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं

वहीं रविवार शाम सात बजे राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया के जरिये बात करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से कोरोना के नियमों के प्रतिबंध को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती हैं. क्योंकि राज्य में पिछले दो दिन से  तेजी के साथ  कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसके पीछे असली वजह बताई जा रही है कोरोना के नियमों का पालन  ना करना. जसकी वजह से महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं.