Amravati Politics: कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर ने एनसीपी शरद पवार गुट के नेता पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, अमरावती की राजनीति में मची खलबली
Credit-(FB)

अमरावती, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है. कल प्रचार का आखरी दिन है. लेकिन अमरावती की राजनीति में एक आरोप से हंगामा मच गया है. दरअसल कांग्रेस पार्टी की तिवसा से विधायक यशोमती ठाकुर ने शरद पवार गुट के नेता पर ब्लैकमेल करके 25 लाख रूपए मांगने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता और तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार यशोमती ठाकुर ने आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पवार गुट के प्रदेश सरचिटनिस सुनील वऱ्हाडे ने मुझसे 25 लाख रुपये की मांग की. ठाकुर ने आरोप लगाया है की ,' सुनील वऱ्हाडे हर काम अपने फायदे के लिए करते हैं. सुनील वऱ्हाडे पार्टी हित में काम नहीं करते. वह एक व्यापारी हैं. इसलिए वे मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. ये भी पढ़े:VIDEO: अमरावती में नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, चुनाव प्रचार सभा में जमकर हुआ बवाल

'मुझे 25 लाख रुपये दीजिए, मैं प्रचार नहीं करूंगा. यशोमती ठाकुर ने दावा किया कि सुनील वऱ्हाडे ने कहा था कि वह हॉस्पिटल में एडमिट हो जाते हैं. अब इसपर सुनील वऱ्हाडे ने यशोमति ठाकुर के सभी आरोपों को खारिज किया. वऱ्हाडे ने कहा की ,' मैं यशोमति ठाकुर पर मानहानि का मुकदमा करूंगा और यह मुझे बदनाम करने का एक प्रयास है.