वर्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: शिवसेना के युवराज आदित्य ठाकरे रुझानों में आगे
आदित्य ठाकरे (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए है। रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ सेना-बीजेपी गठबंधन फिर आगे चल रहा है. अब यह लगभग तय है कि अगले 5 सालों के लिए भी बीजेपी का ही मुख्यमंत्री मंत्रालय के छठे माले पर बैठेगा. वहीं, 15 सालों तक सूबे पर राज करने वाले कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को सत्ता वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. ये इस गठबंधन की लगातार दूसरी हार है. बात दें कि लोकसभा चुनावों में भी UPA को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

बहरहाल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनवों में एक सीट ऐसी थी जिसपर सभी की नजरें थी. ये सीट है दक्षिण मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट. इस सीट से शिवसेना कार्याध्यकक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य मैदान में है. आदित्य के लिए शिवसेना ने एड़ी-चोटी का दम लगाया था.

यह भी पढ़े: नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस आगे

शिवसेना की मेहनत यहां रंग लाती नजर आ रही है. शिवसेना के युवराज शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. उनके खिलाफ अभिनेता अभिजीत बिचकुले चुनाव लड़ रहे हैं.

बात दें कि विधानसभा चुनावों से ऐन पहले इस सीट से 15 साल एनसीपी के विधायक रहे सचिन अहिर ने पाला बदला था और वे शिवसेना में शामिल हो गए थे. उनके शिवसेना में शामिल होने से आदित्य की राह और आसान हो गई थी. आदित्य के चाचा राज ठाकरे ने भी इस सीट से उम्मीदवार नही उतारा था.