Lok Sabha election 2024: यूपी की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रामपुर के लिए सपा ने इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. नदवी रामपुर सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात भी की थी. जिसके बाद से ही नदवी को यहां से टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे.
बता दें, रामपुर लोकसभा सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है. वह चाहते थे कि इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ें.
सपा ने इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर लोकसभा सीट से बनाया प्रत्याशी:
Lok Sabha elections | Samajwadi Party declares Imam Mohibullah Nadvi as its candidate from the Rampur Lok Sabha seat in Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) March 27, 2024
कौन हैं मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी?
सपा ने जैसे ही आजम खान की रामपुर सीट से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को अपना प्रत्याशी घोषित किया, ये सवाल उठने लगा कि आखिर नदवी कौन हैं? मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम हैं. वह मूल रूप से रामपुर के निवासी हैं. रामपुर में मुस्लिम मतदाता बड़ी तादद में है और अपने समाज में उनकी अच्छी पकड़ है. इससे पहले रामपुर सीट से तेज प्रताप यादव और मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि अब सब कुछ क्लियर हो चुका है.