कोलकाता. केंद्र की मोदी सरकार का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये जाने के बाद से ही विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच पश्चिम बंगाल का बजट पेश हुआ है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने 75 यूनिट तक मुफ्त बिजली तिमाही आधार पर देने का ऐलान किया हुआ है. वही देश की राजधानी में हर महीने 200 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल करने पर कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं. बंगाल का बजट वित्त मंत्री अमित मित्रा ने विधानसभा में पेश किया है. जिसके बाद सूबे की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है.
ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों को बिना बेचे आपसे बेहतर बजट पेश किया है. साथ ही हम समुदायों में मुस्कुराहट फैलाते हैं. केंद्र सरकार एक बदलाव के लिए राज्यों के साथ काम करके इन मुस्कुराहट को व्यापक बनाने में मदद कर सकती है. अब लोग तय करें की कौन सा बजट बेहतर है. यह भी पढ़े-ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी के साथ बातचीत को तैयार, लेकिन पहले CAA को ले वापस
ममता बनर्जी का ट्वीट-
We have presented a people's Budget without having to sell any of the state PSUs. Simultaneously, we've spread smiles across communities.
The Centre can, for a change, help make these smiles broader by working with the States.
We'll let the people decide which Budget is better.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 10, 2020
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार द्वारा पेश किये गए इस बजट के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.