West Bengal: कौन होगा बीजेपी का CM? गृह मंत्री अमित शाह बोले- कैलाश विजयवर्गीय नहीं, कोई बंगाली चेहरा ही बनेगा मुख्यमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर सुपर एक्टिव हो गए हैं. गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में लगातार रैलियां कर रहे हैं. वे हर मुद्दे पर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को घेर रहे हैं. जय श्रीराम के नारे से लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं को रोकने तक के लिए गृह मंत्री अमित शाह आक्रामकता के साथ ममता बनर्जी पर हमला बोल रहे हैं. पश्चिम बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी के बीच है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

गृह मंत्री अमित शाह से आजतक से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सीएम फेस कोई बंगाली ही होगा. अमित शाह ने कहा, बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) नहीं बल्कि बीजेपी का ही कोई बंगाली चेहरा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. CAA पर गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान- वैक्सीनेशन का काम पूरा होते ही हम नागरिकता देना शुरू कर देंगे.

अमित शाह ने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बंगाल का ही धरती पुत्र होगा और बीजेपी से ही होगा, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय सीएम नहीं बनेंगे. गृह मंत्री ने कहा 'मैं पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ने आया हूं. इससे पहले उन्होंने कहा था, कि पश्चिम बंगाल की जनता ने 10 साल ममता दीदी को दिया लेकिन बंगाल का भला नहीं हुआ. अब एक मौका हमें दीजिये और हम बंगाल का भला करके दिखाएंगे.

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी गुंडों के दम पर चुनाव जीतती हैं. उन्होंने कहा, ममता दीदी ये बंगाल का चुनाव इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है. इस बार आपके दंगा प्रमुख गुंडों के सामने मेरी पार्टी का बूथ प्रमुख लड़ाई लड़ने वाला है, बूथ का कार्यकर्ता लड़ने वाला है.

गृह मंत्री ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि, अगर बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे, चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्रीराम बोलेंगी. गृह मंत्री ने ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी, ममता दीदी और उनका भतीजा मई के बाद केंद्र की योजनाएं लागू होने से नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.