कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनावी हलचल तेज हो गई है. इस बीच चुनावी रण में गुरुवार को एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उतरे. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा, ममता दी को गुंडे चुनाव जिताते हैं, उनके दंगा प्रमुख से बीजेपी का ब्लॉक प्रमुख लड़ेगा और जीतेगा. इस दौरान गृह मंत्री ने एक बार फिर नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हुंकार भरी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम CAA लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया. ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है... हम जो कहते हैं वो करते हैं. जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम बीजेपी सरकार करेगी. जल्द ही CAA लागू किया जाएगा. बंगाल की राजनीति में 'जय श्री राम' के नारे की हुई एंट्री, अमित शाह बोले-ममता भी बोलेंगी और बीजेपी बनाएगी सरकार.
जल्द शुरू होगा नागरिकता देने का काम:
हम CAA लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है.. हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी: अमित शाह, ठाकुरनगर (पश्चिम बंगाल) में pic.twitter.com/Gv4b72sI6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, जय श्रीराम के नारे के नारे यहां नहीं लगेंगे तो क्या पाकिस्तान में लगेंगे. अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद राज्य में केंद्र की योजनाओं को लागू किया जाएगा.
गृह मंत्री ने कहा, मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं. कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई. ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक आऊंगा.