कोलकाता: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह देर रात कोलकाता पहुंचे. अमित शाह ने कोलकाता पहुंचते ही ट्वीट किया, "मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान लोगों की भूमि को नमन करता हूं." बंगाल में सियासी उठापटक के बीच गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. माना जा रहा है कि टीएमसी के कई नेता अगले दो दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इनमें पूर्व मंत्री व विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का नाम भी शामिल है.
बिहार चुनाव के बाद अब बीजेपी अब मिशन बंगाल में जुट गई है. देर रात गृहमंत्री अपने दो दिन के दौरे में कोलकाता पहुंच चुके हैं. अमित शाह के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट से लेकर सड़क तक मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अटकलें हैं कि इन दो दिनों के दौरान तृणमूल कांग्रेस में बड़ी सियासी उठापटक देखी जा सकती है. पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की बड़ी बातें
- अमित शाह शनिवार को मिदनापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की इस रैली के दौरान कई टीएमसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है.
- विधानसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है और अब लगातार इस्तीफे शुरू हो गए हैं. शाह दो दिनों तक बंगाल में रहेंगे और इस दौरान वह कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
- कबिरुल इस्लाम, शुभेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता, जितेंद्र तिवारी, कांथी से तृणमूल कांग्रेस विधायक बनसारी मैत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन इस्तीफों से TMC को बड़ा झटका लगा है.
- अमित शाह रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाएंगे. बीजेपी नेता के मुताबकि शाह इसके बाद बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन करेंगे.