नई दिल्ली, 04 मार्च 2021. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (WB Assembly Election 2021) को लेकर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस चुनाव में सीधी लड़ाई बीजेपी बनाम टीएमसी ही नजर आ रही है. इसके साथ ही कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां अपने हिसाब से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम 200 से अधिक सीटें जीतेगी.
बता दें कि दिलीप घोष ने कहा कि हमें 200 (सीटें) से कम नहीं मिलेगी, यह निश्चित रूप से 200 से अधिक होगी. हमारे राज्य में तैयारी आज से नहीं बल्कि 5 साल पहले की थी. हम सभी ने लोकसभा चुनावों में परिणाम देखे हैं. हम 19 में आधा, 21 में साफ के मंत्र के साथ आगे जा रहे हैं. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा-बंगाल में अगर बीजेपी 100 सीटों से अधिक जीती तो राजनीतिक रणनीति बनाने से ले लूंगा संन्यास
ANI का ट्वीट-
We won't get less than 200 (seats), it'll definitely be more than 200. We didn't begin preparations today, we'd started 5 yrs back. We've proceeded phase-wise, we all saw results in Lok Sabha elections. We're going ahead with mantra of '19 mein half, 21 mein saaf': WB BJP chief pic.twitter.com/J8K11mDWQ8
— ANI (@ANI) March 4, 2021
वहीं पश्चिम बंगाल में चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू होने की जानकारी दिलीप घोष ने दी थी. उन्होंने कहा था कि हर सीट के लिए औसतन चार से पांच नामों को निकाला गया है और इसे लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा. बंगाल में 27 मार्च और 1 अप्रैल को पहले और दुसरे चरण के लिए वोट डाले जाने हैं.