Valmiki Nagar Lok Sabha Bye-Poll Result: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से भी जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार आगे
वोटिंग मशीन की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

बिहार की वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) आगे चल रही है. पार्टी ने  जेदयु के उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. फिलहाल अभी सुनील कुमार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सुनील कुमार सिंह वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से 310300 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, उनके बाद कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा मैदान में हैं. प्रवेश कुमार मिश्रा को अब तक 290321 वोट मिले हैं. जबकि प्रवेश कुमार मिश्रा जेदयु के उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जबकि तीसरे नंबर पर भारतीय पंचायत पार्टी के शैलेंद्र कुमार हैं. जो 101313 से बढ़त बनाए हुए हैं.

बता दें कि बिहार के वाल्मीकिनगर सीट से जेडीयू के कद्दावर नेता बैजनाथ प्रसाद महतो सांसद थे. लेकिन बैजनाथ प्रसाद महतो का 20 फरवरी, 2020 में निधन हो गया. जिसके बाद यह सीट खाली वाल्मीकिनगर सीट हो गई थी, लेकीन इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए जनता दल यूनाइटेड ने मैदान में दिवंगत वैद्यनाथ महतों के बेटे सुनील कुमार को मैदान में उतारा है. जो फिलहाल सभी आगे चल रहे हैं. Bihar Assembly Election Result 2020: नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने को लेकर आश्वस्त एनडीए समर्थक, JDU और BJP कार्यकर्ता जश्न मनाने की कर रहे हैं तैयारी.

दिवंगत वैद्यनाथ महतों के पुत्र सुनील कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. प्रवेश कुमार मिश्रा जहां 311773 वोट मिले हैं. वहीं, जेदयु के उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह को अब तक 333794 वोट मिले हैं. वहीं इस सीट से उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी ने उम्मीदवार प्रेम कुमार चौधरी को उतारा है. प्रेम कुमार 35385 वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं. वाल्मीकिनगर संसदीय उप चुनाव में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.