UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ी, गृह मंत्री अमित शाह कल 'निषाद समाज जन सभा' को करेंगे संबोधित
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई हैं. एक तरह जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी में रैली पर रैली कर रहे हैं. वहीं कल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. जहां वे पिछड़े वर्ग को पार्टी की तरफ रुख करने के लिए निषाद समाज जन सभा (Nishad Samaj Jan Sabha) को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता शाह सभा को संबोधित करने के साथ ही यूपी सहकारी बैंक की 23 नई शाखाओं का उद्घाटन और यूपी राज्य भंडारण निगम के 29 गोदाम राज्य को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही सहकार भारती के सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में भाग लेंगे.

बताना चाहेंगे कि निषाद पार्टी फिलहाल बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. पिछले चुनाव में भी निषाद पार्टी (Nishad Party)  बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. निषाद पार्टी की पूर्वांचल के कई जिलों में निषाद वोट बैंक का प्रभाव है. मछुआ समाज की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गोरखपुर में 2018 के लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को हराने वाले संजय के बेटे प्रवीण निषाद को अगले ही साल 2019 में बीजेपी ने संतकबीरनगर सीट से लोकसभा से टिकट दे दिया. प्रवीण निषाद लोकसभा सांसद हैं. यह भी पढ़े: UP Election 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान- BJP के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, जीत के बाद बनाएंगे सरकार

दरअसल यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव दो दिन से पूर्वांचल के दौरे पर हैं. वे अपने विजय यात्रा के तौर पर पूर्वांचल में घूम- घूम कर रैली कर रहे हैं. ऐसे में पूर्वांचल में बीजेपी को पिछड़े वोट बैंक को लेकर नुकसान ना हो. इसलिए बीजेपी के लिए पूर्वांचल खास हैं. राज्य में बीजेपी निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.