Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस (Congress) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व में चुनावी रण में उतर चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस 18 हजार किलोमीटर की यात्रा जल्द उत्तर प्रदेश में शुरू करने जा रही हैं. पार्टी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 29 सितंबर को मेरठ में विशाल जनसभा के साथ यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत निकाली जाने वाली ‘संकल्प यात्राओं’ की शुरुआत करेंगी. यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए प्रियंका अगले सप्ताह जाएंगी लखनऊ
इस विशाल रैली की तैयारियों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने अहम बैठक की. इस बैठक में आसपास के 12 जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष शामिल हुए. इनके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पंकज मलिक,महासचिव विदित चौधरी व संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अजीत द्दोला भी बैठक में उपस्थित रहे.
हालांकि अब तक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, इस पर से पर्दा नहीं उठा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तय करेंगी कि वह उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनना चाहती हैं या नहीं. खुर्शीद ने शनिवार को प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और वह खुद इस मसले पर फैसला करेंगी कि वह पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी या नहीं."
कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए लगभग 90 सीटों के लिए पहले ही उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो विधायक या पार्टी के प्रमुख नेता रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाला हैं. 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत हासिल की और 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया. जबकि 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) ने 47 सीटें जीतीं, मायावती की अगुवाई वाली बसपा को 19 और कांग्रेस को केवल सात सीटें मिलीं.













QuickLY