Video: इंदौर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन! नगर निगम को जगाने के लिए किया, 'डेंगू मच्छर बाबा का विशाल भोज' का आयोजन'
Credit-(Twitter-X)

इंदौर : मध्यप्रदेश के कई शहरों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा ही, इंदौर में भी डेंगू के काफी मरीज दिखाई दे रहे है, ऐसे में नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की ओर से अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन को डेंगू बाबा विशाल भोज का नाम दिया गया.

इस दौरान कचरे और नाले के पास पोस्टर लगाए गए और उसपर लिखा गया ,' निगम द्वारा विशेष कृपा पात्र डेंगू मच्छर बाबा की पूजा अर्चना, इंदौर शहर निगम द्वारा शहर में फ़ैल रहे डेंगू मलेरिया ,चिकनगुनिया के मच्छरों के लिए विशेष भोज, भोज में मलेरिया, चिकनगुनिया , डेंगू बाबा को शहर में फ़ैल रही गंदगी और कीचड़ का भोग चढ़ाया जाएगा. इन पोस्टर्स में ऐसा लिखकर कांग्रेस के नेताओं ने नगर निगम पर रोष जताया है. इस दौरान मच्छरों के लिए अगरबत्तियां भी लगाई गई और उनके लिए सजाई गई थालियों में कचरा भी रखा गया. ये भी पढ़े:Video: इंदौर में सड़क बनाने की मांग को लेकर पानी से भरे गड्डों में बैठे कांग्रेसी, पार्षद और नागरिकों ने किया अनोखा आंदोलन

कांग्रेस ने इंदौर में किया विरोध प्रदर्शन 

नगर निगम को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस ने ये अनोखा प्रदर्शन किया है. इसका आयोजन कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल, देवेंद्रसिंग यादव के द्वारा किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने शहर में फॉगिंग  और छिड़काव नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.