Assembly Elections 2021: गृहमंत्री अमित शाह का दावा- पहले चरण में बंगाल की 30 में से 26 और असम की 47 में से 37 सीटों पर जीतेगी बीजेपी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

West Bengal, Assam Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021) और असम (Assam Assembly Elections 2021) में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को दावा किया कि बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. जबकि असम में भी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज रहेगी. West Bengal: पश्चिम बंगाल में अच्छे मतदान प्रतिशत से बीजेपी को परिवर्तन की उम्मीद

दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा “असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ है. एक व्यक्ति की भी मृत्यु नहीं हुई है. मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार 30 में से 26 से भी ज्यादा सीटें जीत रही है. हम असम में भी 47 सीटों में से 37 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा “दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे. पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है. बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी. कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है.”

ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर सवाल किए जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे पर कोई प्रचार की बात नहीं कही. पीएम का दौरा दो देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए है. वहां पर उन्होंने न चुनाव की बात कही, न ममता बनर्जी के लिए कुछ कहा है.

दोनों ही राज्यों में मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने चप्पे-चप्पे पर अपनी सतर्क निगाहें बनाए रखी हैं. साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही थी. हालांकि बंगाल के पूर्व मिदनापुर में मतदान से पहले शनिवार की सुबह भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. जबकि पुरुलिया में बीजेपी द्वारा पूर्व मंत्री और तृणमूल के एक उम्मीदवार के खिलाफ कथित रूप से मतदाताओं के बीच नकदी वितरित करने के आरोप लगाए गए थे. बीजेपी ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत भी की थी.