मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी नाटक अब खत्म हो गया है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) और शिवसेना (Shiv Sena) मिलकर सरकार बना रहे हैं. तीनों पार्टियों ने गठबंधन को महा विकास अघाड़ी का नाम दिया है. मंगलवार को महा विकास अघाड़ी ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के शपथ ग्रहण समारोह में कौन- कौन शामिल होगा और किसे न्योता भेजा गया है इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम और विपक्षी नेता शिरकत करेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं. साथ ही एक एक बड़े स्टेज पर हस्तियों के लिए सौ से अधिक कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार: उद्धव कल लेंगे शपथ, नई सरकार में ये नेता बन सकते हैं मंत्री, देखें पूरी लिस्ट
शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी न्योता भेजा गया है. वही कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि गुरुवार को शपथग्रहण समारोह के लिए सभी कांग्रेस मुख्यमंत्रियों, एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एमएनएस चीफ राज ठाकरे, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को न्योता भेजा गया है. राहुल गांधी के शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए इन नेताओं को भेजा गया है न्योता?
सोनिया गांधी
-राहुल गांधी
-राज ठाकरे
-अखिलेश यादव
-ममता बनर्जी
-अशोक गहलोत
-सचिन पायलट
-भूपेश बघेल
-कमलनाथ
-एमके स्टालिन
-अरविंद केजरीवाल
वही उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों के लगभग 400 किसानों को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा किसानों को सम्मान देने के लिए उन किसानों के परिवारों को भी बुलाया गया है.जिन्होंने आत्महत्या की थी.