Tripura CM Biplab Kumar Deb Resigns: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव (Biplab Kumar Deb) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने से पहले बिप्लब कुमार देव राजभवन पहुंचकर राज्यपाल एसएन आर्य (Governor SN Arya) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा. देव के इस्तीफे के बाद नए नेता के चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े त्रिपुरा पहुंच चुके हैं.
बता दें कि कि कल बिप्लब देब ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. मुलाक़ात के दूसरे दिन आज उन्होंने अपना सीएम पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. बताया जा रहा है कि त्रिपुरा में कई बीजेपी विधायक बिप्लब देब से नाराज चल रहे थे और इसकी गूंज हाईकमान तक भी पहुंची चुकी थी. कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायकों की नाराजगी की वजह से बिप्लब देब को सीएम की कुर्सी छोड़ने को कहा गया. बताना चाहेंगे कि त्रिपुरा में 2023 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. त्रिपुरा में जीत को लेकर ही बीजेपी ने राज्य के सीएम को बदला है.
त्रिपुरा के सीएम देब ने दिया इस्तीफा:
Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb resigns.
(File pic) pic.twitter.com/1WqdEiQqYC
— ANI (@ANI) May 14, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)