कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के रोड शो के बाद राज्य के एक कॉलेज में हुई गुंडागर्दी और बंगाली दार्शनिक विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. पार्टी के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया, "तृणमूल संसदीय दल, जिसमें सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मनीष गुप्ता, नदीमुल हक शामिल हैं, कोलकाता में शाह के रोड शो के बाद बंगाल की धरोहर पर हुए हमले के मामले में 15 मई को चुनाव आयोग से मिलना चाहता है. भाजपा के बाहरी गुंडों ने आगजनी की और विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी."
इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमले की निंदा की थी और कहा था कि जांच कराई जाएगी. बनर्जी ने कॉलेज का दौरा करने के बाद कहा, "यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और पूरे कॉलेज में तोड़फोड़ की गई. ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई. मैंने कोलकाता में कभी भी ऐसी राजनीतिक हिंसा नहीं देखी.