WB Assembly Elections 2021: टीएमसी नेता मदन मित्रा का विवादित बयान, BJP के नेताओं को दी धमकी, कहा- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे
टीएमसी नेता मदन मित्रा (Photo Credits ANI)

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान होना बाकी है. लेकिन चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले ही राज्य में बयान बाजी का सिलसिला शुरू हैं. चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी के नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक से अधिकार बार राज्य का दौरा कर चुके हैं उनके हर दौरे में यही होता है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल को वे लेकर रहेगी हैं यानि राज्य में बीजेपी का झंडा फहरेगा. हालांकि टीएमसी की तरफ से कहना है कि बीजेपी कितना भी जोर आजमाइश लगा लें. लेकिन टीएमसी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. बीजेपी के नेताओं के कुछ इस तरह के बयानों को लेकर ही टीएमसी नेता मदन मित्रा ने एक विवादित बयान दिया हैं.

टीएमसी नेता  मदन मित्रा (TMC Leader Madan Mitra) कोलकाता के हावड़ा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कई अपशब्द बात कहते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा कि “बीजेपी वालों सुन लो, दूध मांगो तो खीर देंगे, अगर बंगाल मांगोगे तो चीर देंग. यह भी पढ़े: यूपी सरकार में मंत्री आनंद शुक्ला का विवादित बयान, ममता बनर्जी को बताया इस्लामिक आतंकी 

टीएमसी नेता  मदन मित्रा का विवादित बयान:

 

वहीं मंगलवार को कोलकाता में टीएमसी की एक रैली निकाली गई थी. इस रैली में बीजेपी के खिलाफ टीएमसी के समर्थकों ने बंगाल के गद्दारों को, गोली मारो..." के नारे लगाए.

देखें वीडियो:

टीएमसी नेता मित्रा ने जहां बीजेपी के बारे में यह विवादित बयान दिया. वहीं एक दिन पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने ममता बनर्जी के बारे में विवादित बयान देते हुए उन्हें आंतकवादी कहा था. शुक्ला ने ममता बनर्जी के बारे में कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें बांग्लादेश में शरण लेनी पड़ेगी. वो देश के लिए बड़ा खतरा बन गई हैं. उनका भारतीयता में कोई विश्वास नहीं है. वह इस्लामी आतंकवादी हैं.