West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान होना बाकी है. लेकिन चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले ही राज्य में बयान बाजी का सिलसिला शुरू हैं. चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी के नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक से अधिकार बार राज्य का दौरा कर चुके हैं उनके हर दौरे में यही होता है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल को वे लेकर रहेगी हैं यानि राज्य में बीजेपी का झंडा फहरेगा. हालांकि टीएमसी की तरफ से कहना है कि बीजेपी कितना भी जोर आजमाइश लगा लें. लेकिन टीएमसी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. बीजेपी के नेताओं के कुछ इस तरह के बयानों को लेकर ही टीएमसी नेता मदन मित्रा ने एक विवादित बयान दिया हैं.
टीएमसी नेता मदन मित्रा (TMC Leader Madan Mitra) कोलकाता के हावड़ा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कई अपशब्द बात कहते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा कि “बीजेपी वालों सुन लो, दूध मांगो तो खीर देंगे, अगर बंगाल मांगोगे तो चीर देंग. यह भी पढ़े: यूपी सरकार में मंत्री आनंद शुक्ला का विवादित बयान, ममता बनर्जी को बताया इस्लामिक आतंकी
टीएमसी नेता मदन मित्रा का विवादित बयान:
Those from BJP listen, 'doodh maango to kheer denge, agar Bengal maango toh chiir denge': Madan Mitra, Trinamool Congress (TMC) leader in Howrah#WestBengal pic.twitter.com/jxRLrgsdsp
— ANI (@ANI) January 19, 2021
वहीं मंगलवार को कोलकाता में टीएमसी की एक रैली निकाली गई थी. इस रैली में बीजेपी के खिलाफ टीएमसी के समर्थकों ने बंगाल के गद्दारों को, गोली मारो..." के नारे लगाए.
देखें वीडियो:
#WATCH: Trinamool Congress (TMC) supporters raised slogan of "Bengal ke gaddaron ko goli maaro saalo ko" during a party rally in Kolkata, West Bengal earlier today. pic.twitter.com/BxOyb1xwvz
— ANI (@ANI) January 19, 2021
टीएमसी नेता मित्रा ने जहां बीजेपी के बारे में यह विवादित बयान दिया. वहीं एक दिन पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने ममता बनर्जी के बारे में विवादित बयान देते हुए उन्हें आंतकवादी कहा था. शुक्ला ने ममता बनर्जी के बारे में कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें बांग्लादेश में शरण लेनी पड़ेगी. वो देश के लिए बड़ा खतरा बन गई हैं. उनका भारतीयता में कोई विश्वास नहीं है. वह इस्लामी आतंकवादी हैं.