UP Elections, बुलंदरशहर, 30 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है, तब उनकी पार्टी (कांग्रेस) ने इटली में उन दोनों की नानी का सिर्फ ध्यान रखा. UP: कैराना-मुजफ्फरनगर पर बोले CM योगी, मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं, देखें Video
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘भाई और बहन की पार्टी ने संकट के समय देश की सुध नहीं ली, उन्होंने इटली में अपनी नानी के बारे में सिर्फ सोचा. ’’
विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी हमला बोला. उन्होंने संभवत: सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए ने समाजवादी पार्टी(सपा) को ‘चाचा-भतीजा’ पार्टी बताया.
शिकारपुर, जनपद बुलंदशहर में आयोजित 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम में... https://t.co/H1fuT5IvMk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
उन्होंने अखिलेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान की अवधि का जिक्र करते हुए यह कहा ‘‘सैफई का विकास करना ही चाचा-भतीजा पार्टी के लिए मायने रखता था.’’
मायावती पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘‘बहनजी (मायावती) के लिए अपने भतीजे की प्रगति के सिवा कुछ नहीं था.’’
उन्होंने दावा कि यदि सपा सरकार उप्र में सत्ता में आ गई तो राज्य को माफिया राज मिलेगा. जेल में कैद माफिया लोग बाहर आ जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप विकास चाहते हैं तो हमें अपना वोट दें. यदि आप विनाश चाहते हैं, तो उन्हें वोट दें.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)