Tamil Nadu Elections 2021: मैनिफेस्टो में प्रत्याशी ने किया iPhone, तीन मंजिला घर, हेलिकॉप्टर, 1 करोड़ रुपये देने का वादा, चांद की सैर कराने का भी दिखाया सपना

मदुरई: चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे तो सभी नेता करते हैं, लेकिन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Elections 2021) से पहले एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जो वादे किए हैं वह इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. अच्छी सड़कें, बिजली, पानी, रोजगार नहीं इस उम्मीदवार ने अपने क्षेत्र के सभी परिवारों को एक आइफोन, एक कार, सोने के गहने, एक हेलीकॉप्टर, एक नाव, एक रोबोट, एक तीन मंजिला घर देने का वादा किया है जिसमें स्वीमिंग पूल भी होगा. वादों की यह झड़ी यहीं खत्म नहीं होती इस शख्स ने अपने चुनावी घोषणापत्र में युवाओं को एक करोड़ रुपये देने और लोगों को 100 दिन की छुट्टी पर चांद की सैर कराने का वादा भी किया है. Tamil Nadu: चुनाव प्रचार करते हुए लोगों के कपड़े धोने लगा AIADMK प्रत्याशी Thanga Kathiravan, जीतने पर वाशिंग मशीन देने का वादा, देखें VIDEO.

इस निर्दलीय उम्मीदवार का नाम है थुलम सर्वनन (Thulam Saravanan) है. सर्वनन ने जनता से जो वादे किए हैं उनसे हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर भी इस विषय पर खूब चर्चा हो रही है. सर्वनन ने जनता से वादा किया है कि अगर वह चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो वह जनता को मून ट्रिप कराएंगे. साथ ही आईफोन, स्विमिंग पूल वाला 3-मंजिला घर, कार, मिनी हेलीकॉप्टर, रोबोट भी देंगे.

इसके अलावा सर्वनन ने अपने क्षेत्र में एक अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र, और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल सके 300 फीट की ऊंचाई का एक कृत्रिम आइसबर्ग (बर्फ का पहाड़) के निर्माण की घोषणा की है. इस उम्मीदवार की उम्र 34 साल है और उसका कहना है कि वह राजनीति में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगा.

थुलम सर्वनन एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जो 6 अप्रैल को तमिलनाडु के मदुरई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. सर्वनन ने कहा, 'चुनाव खर्च के लिए मैंने 20,000 रुपये प्रतिमाह की किश्त पर पैसे लिए हैं. मैंने अपने नामांकन पर 10 हजार रुपये खर्च किए हैं.

अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर उन्होंने कहा, 'पिछले 50 सालों में राजनीतिक दलों ने कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करके चुनाव जीते हैं. उनकी सरकारों ने कभी भी आम लोगों की सेवा नहीं की.

उन्होंने कहा, लोगों में जागरूकता लाने के लिए मैंने एक ऐसा चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा, 'मैं तमिलनाडु के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना चाहता हूं और उनसे उन उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करता हूं जो लोगों की सेवा करेंगे, ना कि बड़े-बड़े वादें. उनका चुनाव चिह्न डस्टबिन है.