कानपुर की घटना पर SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ हो
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ , 3 जुलाई: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर की घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है कि अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए. एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा, "कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि. उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में 'सत्ताधारियों और अपराधियों' की मिलीभगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है. अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए."

ज्ञात हो कि कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फोयरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कई पुलिसकर्मी लापता हैं. पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है. घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 के साथ-साथ संचारी रोगों पर भी अंकुश के लिए उठाए जाएं प्रभावी कदम: CM योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानपुर की इस घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिजनों के लिए संवेदना प्रकट की है. योगी ने घटना की रिपोर्ट तलब की है और साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.