लखनऊ, 11 मई: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पेट में दर्द की शिकायत के बाद रविवार देर रात मेदांता अस्पताल में वापस भर्ती कराया गया. मुलायम को पिछले पांच दिनों में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. इससे पहले उन्हें बुधवार को यहां भर्ती कराया गया था और शनिवार को ही उन्हें छुट्टी दी गई थी.
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा, "उनकी आंतों में सूजन है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर हैं और उन्हें जल्द ही स्वस्थ हो जाना चाहिए. गैस्ट्रो-सर्जन उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं." प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम के स्वास्थ के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव का दमदार ऑफिशल टीजर हुआ रिलीज, देखकर आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस
मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा, "नेता जी का स्वास्थ्य ठीक है और उनके समर्थक उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें."