![पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/EGLTdkVUcAAS_jj-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) से मुलाकात की.
हसीना ने एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा की अगुआई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में हसीना से मुलाकात की.
Delhi: Congress President Sonia Gandhi, Former Prime Minister Dr.Manmohan Singh, Congress leaders Priyanka Gandhi Vadra and Anand Sharma meet Bangladesh PM Sheikh Hasina pic.twitter.com/TnzD9P8fKO
— ANI (@ANI) October 6, 2019
मोदी और हसीना ने शनिवार को सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे और तीन संयुक्त विकास परियोजनाओं-बांग्लादेश से ट्रक द्वारा त्रिपुरा तक थोक में एलपीजी का आयात, ढाका स्थित रामकृष्ण मिशन में विवेकानंद भवन (छात्रावास) और खुलना स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स बांग्लादेश (आईडीईबी) में बांग्लादेश-भारत प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (बीआईपीएसडीआई) का लोकार्पण किया. भारत के चार दिवसीय दौरे पर आईं हसीना दिल्ली से बांग्लादेश के लिए रविवार शाम रवाना हो जाएंगी.