Karnataka Oath Taking Ceremony: कर्नाटक में आज सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा कई विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई गई. उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई. बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए.
8 विधायकों ने भी ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
8 विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है. इनमें डॉ. जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज, के एच मुनियप्पा, सतीश जरकीहोली, जमीर अहमद, देशपांडे की जगह रामलिंगा रेड्डी, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे और एम बी पाटिल के नाम शामिल हैं. Karnataka: सिद्धरमैया के शपथग्रहण का केरल के CM पिनराई को नहीं मिला न्योता, LDF ने कांग्रेस पर साधा निशाना
#Karnataka: दूसरी बार कर्नाटक के सीएम बने सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी CM की शपथ
8 विधायकों ने भी ली कैबिनेट मंत्री की शपथ pic.twitter.com/rw2rWvTOIy
— Shubham Rai (@shubhamrai80) May 20, 2023
इन नेताओं को भेजा गया निमंत्रण
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला को न्योता भेजा गया था. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी, सपा चीफ अखिलेश यादव को भी बुलाया गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए.
#WATCH | Senior Congress leader Siddaramaiah takes oath as the Chief Minister of Karnataka in Bengaluru. pic.twitter.com/S90btY2N6z
— ANI (@ANI) May 20, 2023
इन नेताओं को नहीं मिला न्योता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा बसपा चीफ मायावती और बीजद चीफ नवीन पटनायक को नहीं बुलाया है.
#WATCH | DK Shivakumar takes oath as the Deputy Chief Minister of Karnataka, in Bengaluru. pic.twitter.com/b4v3XqeWnx
— ANI (@ANI) May 20, 2023
13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है.