Sharad Pawar On Fadnavis: वोट जिहाद का मुद्दा अब यूपी से चलकर महाराष्ट्र पहुंच चूका है. बीजेपी के नेता और मंत्री इस मुद्दे को जमकर भुना रहे है. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सज्जाद नोमानी को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाड़ी पर निशाना साधा है. जिसपर अब शरद पवार ने फडणवीस पर निशाना साधा है.
बीजेपी के नेताओं की ओर से आरोप किया जा रहा है की मुस्लिम समुदाय ने महाविकास आघाड़ी को मतदान करने की वजह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें मिली है. देवेंद्र फडणवीस ने भी सज्जाद नोमानी के वीडियो को लेकर महाविकास आघाड़ी पर निशाना साधा था. इसपर जब एनसीपी के नेता शरद पवार से बात की गई तो उन्होंने फडणवीस पर टिपण्णी की है. ये भी पढ़े:Devendra Fadnavis Vote Jihad Remark: क्या होता है वोट जिहाद, जानिए क्यों भड़के संजय राउत
शरद पवार ने कहा की वोट जिहाद का मुद्दा देवेंद्र फडणवीस ने निकाला है. लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से महाविकास आघाड़ी को मतदान किया गया. उन्होंने कहा की किसी विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष समुदाय ने अगर किसी पार्टी को वोट दिया है तो वो उसका अधिकार है.
पुणे में कुछ मतदान क्षेत्रों में बीजेपी को एक विशेष समुदाय के लोग मतदान करते है. हमें उसकी आदत पड़ चुकी है, क्योंकि वे हमेशा से ही ऐसे ही मतदान करते है. इसका मतलब ये कोई जिहाद नहीं होता. जिसके कारण इसको धार्मिक रंग देना उनकी विचारधारा दिखती है.
पवार ने कहा की वोट जिहाद ये शब्द का इस्तेमाल करके फडणवीस और उनके सहयोगी एक प्रकार से इस चुनाव को धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रहे है. हम इसके विरोध में है. उन्होंने आगे कहा की ,' बटेंगे तो कटेंगे ' ये भी धार्मिक मुद्दे का ही भाग है, सत्तापक्ष जब ये मुद्दे आगे कर रहा है तो इसका मतलब है वे जीत नहीं रहे है. ऐसा भी पवार ने कहा.