इलेक्शन कमीश्नर अरुण गोयल का इस्तीफा, अकेले लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान करेंगे CEC राजीव कुमार?

नई दिल्ली, 9 मार्च: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले, शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

शनिवार को जारी एक गजट अधिसूचना में कहा गया है, "मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के अनुसरण में राष्ट्रपति मुर्मू चुनाव आयुक्त श्री अरुण गोयल द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करते हुए प्रसन्न हैं, जो 9 मार्च, 2024 से प्रभावी है.“

उनके पद छोड़ने के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार अकेले बचे हैं. तीन सदस्यीय इस आयोग में निर्वाचन आयुक्तों के दोनों पद खाली हो गए हैं. ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, शरद पवार ने किया ऐलान

अरुण गोयल के अलावा, दूसरे निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय इस साल फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे. तबसे उनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. अब सवाल यह है कि क्या मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार अकेले आगामी लोकसभा चुनावों को संपन्न कराएंगे?

सूत्रों के मुताबिक, गोयल अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बन सकते थे, क्योंकि मौजूदा सीईसी राजीव कुमार फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल 6 वर्ष के लिए होता है. सीईसी की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष और चुनाव आयुक्तों की 62 वर्ष होती है. चुनाव आयुक्त का पद और वेतनमान भारत के सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश के सामान होता है.