प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पेरिस (Paris) में कम्युनिटी प्रोग्राम के दौरान शुक्रवार को शानदार स्वागत हुआ. इस दौरान वहां मौजूद भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए . दरअसल, पेरिस में कम्युनिटी प्रोग्राम (Community Programme) में भारतीय समुदाय (Indian Community) को संबोधित करने के लिए जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे, पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंजने लगा. लोगों से शांत रहने की अपील की गई लेकिन लोग रूके नहीं नारे लगाते रहे. अंत में पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभालते हुए कहा कि अब राष्ट्रगान होगा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने नारा लगाना बंद कर दिया.
हालांकि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान लोगों ने फिर से नारा लगाना शुरू कर दिया. इस बार लोगों ने 'मोदी-मोदी' के अलावा 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे भी लगाए. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने पहले से भी अधिक प्रचंड जानदेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है. फिर एक बार हमें देश की सेवा करने का मौका दिया गया है. यह भी पढ़ें- पेरिस में बोले पीएम मोदी-भारत में सरकार बने 75 दिन हुए लेकिन स्पष्ट नीति और सही दिशा के लिए कई बड़े फैसले लिए.
देखें वीडियो-
Rapturous welcome for PM @narendramodi at the community programme in Paris! pic.twitter.com/8YzmFf1MUM
— PMO India (@PMOIndia) August 23, 2019
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी अभी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा भी करेंगे.