पेरिस में बोले पीएम मोदी-भारत में सरकार बने 75 दिन हुए लेकिन स्पष्ट नीति और सही दिशा के लिए कई बड़े फैसले लिए
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

PM Modi in Paris: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तीन देशों की आधिकारिक यात्रा पर हैं.पीएम मोदी (PM Modi) शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी  पेरिस स्थित UNESCO में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करे रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) का भाषण सुनने के लिए यहां के लोग बेहद उत्साहित है. पीएम मोदी (PM Modi) के स्वागत में लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी (PM Modi) ने बीच में उठकर लोगों को शांति बनाए रखने को कहा और पहले राष्ट्रगान के लिए खड़े होने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों बेटियों का आशीर्वाद सदियों तक भारत का भला करेगा. नई सरकार बने 75 दिन हुए, लेकिन हमने कई बड़े फैसले लिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पेरिस में अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा में की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस (France) की दोस्ती अटूट है, ऐसा कोई फैसला नहीं है जब दोनों देशों ने एक दूसरे का समर्थन ना किया हो. अच्छी दोस्ती का मतलब ये है कि सुखदुख में एकदूसरे का साथ देना. भारत में फ्रांस की फुटबॉल टीम को चाहने वालों की संख्या यहां से ज्यादा भारत में हैं. फ्रांस ने जब फुटबॉल का वर्ल्डकप जीता तो भारत में भी जश्न मना था. यह भी पढ़े-भारत के समर्थन में खुलकर सामने आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कहा- आतंक से मिलकर लड़ेंगे, कश्मीर मुद्दे पर तीसरा पक्ष ना दे दखल

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि पिछले 60 साल में जितने भी संसद सत्र हुए उनमें से सबसे ज्‍यादा काम इस सत्र में हुआ है. उनके संबोधन के बीच 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे लगे.

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमने नामुमकिन माने जाने वाले लक्ष्‍य तय किए. आज नए भारत में भ्रष्‍टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जनता के पैसे की लूट और आतंकवाद पर जिस तरह इस पर लगाम कसी जा रही है, वैसा कभी नहीं हुआ.

पेरिस में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमने पानी को बचाने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया है, हमारा चंद्रयान सितंबर में चांद पर उतरने वाला है. हमने चाइल्ड प्रोटेक्शन, हेल्थ के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस एक दूसरे के लिए लड़े भी हैं और जिए भी हैं.