Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट ने कहा- मुद्दों का उठना जरूरी, राजनीति में कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती
सचिन पायलट (Photo Credits: ANI)

जयपुर: कांग्रेस (Indian National Congress) के दिग्गज नेता और राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) का पार्टी में वापस आना लगभग तय हो गया है. इस बीच उन्होंने मंगलवार यानि आज मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ने विधायकों की शिकायत दूर करने के लिए तीन सदस्यों की कमिटी बनाई है. मुद्दों का उठना जरूरी है. राजनीति में कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती है. हमारी बैठख में प्रियंका और राहुल जी ने धैर्यपूर्वक शिकायतें सुनीं और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया है.'

इसके अलावा उनसे जब पूछा गया कि पार्टी के लोगों ने इस दौरान आपके उपर कई लांछन लगाए और आपके खिलाफ अपशब्दों का इस्तमाल किया है तो क्या आप उनके साथ दुबारा काम कर सकेंगे? इसपर सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा,' मैंने अपने परिवार से कुछ संस्कार हासिल किए हैं. कितना भी मैं किसी का विरोध करुं किसी भी दल का नेता हो मेरा कट्टर दुश्मन भी हो. मैंने कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया. अशोक गहलोत जी उम्र में मुझसे काफी बड़े हैं और व्यक्तिगत रूप से मैंने उनका सम्मान ही किया है.'

यह भी पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस में सुलह, राहुल गांधी से मिलने के बाद माने सचिन पायलट, कहा- मुझे पद की लालसा नहीं

इससे पहले सचिन पायलट ने बीते सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की. कांग्रेस की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि सचिन पायलट की सभी समस्याओं का समाधान करेगी. इन वादों के साथ ही राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मान गए हैं और जल्द ही वो कांग्रेस में किसी बड़े पद पर आसीन होते दिखाई दे सकते हैं.