
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी (Madan Lal Saini) के मुगल शासक अकबर (Akbar) पर दिए बयान के सियासी गहमागहमी तेज हो ही है. उन्होंने मुगल शासक अकबर को चरित्रहीन बताया। सैनी ने कहा कि अकबर ने मीना बाजार लगाया था. मदन लाल सैनी ने मुगल शासक अकबर के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह औरतों के भेष में मीना बाजार जाता और वहां दुष्कर्म करता था. वहीं कांग्रेस ने सैनी के इस बयान को निंदनीय बताया है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैनी ने यह बात कही. अकबर महान या महाराणा प्रताप यह पूछे जाने पर सैनी ने कहा कि किसी व्यक्ति की महानता को उसके चरित्र से आंका जाना चाहिए. सैनी ने कहा, अकबर ने मीना बाजार लगाया और मीना बाजार में सारे काम महिलाएं करती थीं. सैनी ने कहा कि महान वो होता है जो धर्म, संस्कृति और सम्मान के लिए संघर्ष करता है. बीकानेर की रानी किरन देवी के साथ अकबर ने दुर्व्यवहार किया था.' उन्होंने कहा, 'दुर्व्यवहार करने पर रानी ने सम्राट के गले पर तलवार रख दी थी और अकबर को अपने जीवन के लिए रानी से भीख मांगनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें:- तबीयत खराब होने के कारण भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती
Madan Lal Saini, BJP: Akbar wanted to molest Kiran Devi but she was alert, she slammed him on the ground & put a dagger on his chest. Akbar had begged for his life saying 'Baadshah of Hindustan is below your feet', after this incident, Meena Bazaar was closed down. (6.6.19) https://t.co/US4LBJGtc5
— ANI (@ANI) June 7, 2019
हालांकि सैनी ने बाद में कहा, दुष्कर्म से मेरा मतलब छेड़छाड़ है.सैनी ने कहा, चरित्र देखना पड़ेगा कि महान कौन हो सकता है.' इस बीच कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इस बयान पर कहा है, 'उन्होंने जैसी भावनाएं व्यक्त की हैं वो बेहद निंदनीय हैं. (भाषा इनपुट )