VIDEO: फ्लाइट में बम की धमकी देकर अल्लाहु अकबर चिल्लाने वाले शख्स निकला हिंदू, आरोपी अभय देवदास नायक गिरफ्तार

Indian Man EasyJet Flight Bomb Threat: लंदन से एक चौंकाने वाली ख़बर आई है. एक 41 साल के भारतीय आदमी ने EasyJet की फ्लाइट में जमकर हंगामा किया. उसने प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी और "अल्लाहु अकबर" के नारे लगाए. इस घटना के बाद फ्लाइट की स्कॉटलैंड के ग्लासगो में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना रविवार सुबह की है. EasyJet की फ्लाइट लंदन के ल्यूटन से ग्लासगो के लिए रवाना हुई थी. फ्लाइट जब हवा में थी, तभी अभय देवदास नायक (Abhay Devdas Nayak) नाम का यह शख्स टॉयलेट से बाहर आया और चिल्लाने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह अपनी मुट्ठियाँ हवा में लहराते हुए कह रहा था, "मैं इस प्लेन को बम से उड़ा दूँगा. अमेरिका मुर्दाबाद. ट्रंप मुर्दाबाद.". इसके बाद वह बार-बार "अल्लाहु अकबर" चिल्लाने लगा. उसने महिला एयर होस्टेस के साथ धक्का-मुक्की भी की.

यह सब देखकर प्लेन में बैठे यात्री बुरी तरह डर गए. तभी एक यात्री अपनी सीट से उठा और उसने नायक को पकड़कर ज़मीन पर गिरा दिया. दो और लोगों ने उसकी मदद की और तीनों ने मिलकर नायक को काबू में कर लिया.'

क्यों दी बम की धमकी?

जब यात्रियों ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब से एक बटुआ मिला. एक गवाह के अनुसार, वह भारतीय नागरिक लग रहा था और उसके पास "रिफ्यूजी स्टेटस कार्ड" (शरणार्थी कार्ड) भी था.

जब लोगों ने उससे पूछा कि वह प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी क्यों दे रहा था, तो उसने जवाब दिया, "क्योंकि मैं ट्रंप को एक संदेश देना चाहता हूँ.". दिलचस्प बात यह है कि उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्कॉटलैंड के निजी दौरे पर थे.

आगे क्या हुआ?

यात्रियों ने नायक को ज़मीन पर ही पकड़े रखा, जब तक कि फ्लाइट ग्लासगो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर नहीं गई. एयरपोर्ट पर पहले से ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ तैयार खड़ी थीं. पुलिस प्लेन के अंदर आई और नायक को हथकड़ी पहनाकर अपने साथ ले गई.

अभय देवदास नायक पर हमला करने और विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उसे अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे हिरासत में भेज दिया गया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी. आतंकवाद विरोधी अधिकारी भी घटना के वीडियो की जाँच कर रहे हैं.