Mumbai Cheating Case: मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फर्जी इंश्योरेंस रिन्यूअल के बहाने पॉलिसीधारकों के साथ का ठगी का आरोप, 27 वर्षीय युवक गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter)

Mumbai Cheating Case:  मुंबई की बांगुर नगर पुलिस ने 27 वर्षीय आदतन अपराधी सलीम अकबर सिद्दीकी उर्फ अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है, जो एक इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी के रूप में पॉलिसीधारकों को रिन्यूअल के बहाने ठग रहा था. यह आरोपी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में कई साइबर धोखाधड़ी के मामलों में वांटेड था. पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद बुधवार को मालाड के बंगुर नगर और मालवानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल सीडीआर ट्रैकिंग की मदद से गिरफ्तार किया.

 बांगुर नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के उपाध्यक्ष ने बंगुर नगर पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि दिसंबर में एक पॉलिसीधारक से आरोपी ने संपर्क किया था. शिकायत के अनुसार, सिद्दीकी ने पीड़ित को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के लिए मनाया और 10 प्रतिशत छूट का वादा करते हुए 23,940 रुपये और 30,039 रुपये का भुगतान मांगा. पुलिस के अनुसार विश्वास जीतने के लिए, उसने कंपनी के आधिकारिक डोमेन जैसा दिखने वाला एक फर्जी ईमेल पता बनाकर पुष्टिकरण ईमेल भेजा. पीड़ित ने यूपीआई के माध्यम से कुल 53,979 रुपये का भुगतान एक ऐसे खाते में किया, जो इंश्योरेंस कंपनी के यूपीआई आईडी जैसा प्रतीत होता था. यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: मुंबई पुलिस की कार्रवाई, 14 साल की लड़की के यौन उत्पीड़न, अश्लील रिकॉर्डिंग और ब्लैकमेल मामले में पीड़िता के दो दोस्त गिरफ्तार

 धोखाधड़ी की राशि 1.80 लाख रुपये से अधिक

पुलिस के अनुसार जब पॉलिसी दस्तावेज नहीं पहुंचे, तो पीड़ित ने कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क किया और पता चला कि कोई लेनदेन नहीं हुआ था. कंपनी की तरफ से जब जांच की गई तो पता चला कि उसी आरोपी ने इसी तरह की रणनीति का उपयोग कर कम से कम छह अन्य पॉलिसीधारकों को ठगी का शिकार बनाया था. एक अनुमान के धोखाधड़ी की राशि 1.80 लाख रुपये से अधिक है.

आरोपी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम कर चूका हैं

एक पुलिस अधिकारी ने सिद्दीकी के बारे में बताया कि वह उक्त हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम किया था और उसके पास आंतरिक डेटा तक पहुंच थी. इसी का फायदा उठाकर वह पॉलिसीधारकों को ठगता था.