राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजें: सचिन पायलट टोंक सीट से आगे
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट ( Photo Credit-Facebook )

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती मंगलवार की सुबह शुरू हो गयी. राज्य भर में बनाए गए कुल 35 केंद्रों पर लगभग 20,000 कर्मचारी वोटों गी गिनती कर रहे हैं. इन चुनावों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक सीट से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. मतगणना के लिए जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्र जबकि बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.

बता दें कि सचिन पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के बेटे हैं और गुज्जर समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. वर्तमान में, पायलट राज्य के प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख हैं और उन्होंने टोंक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दायर किया था. लोकसभा चुनाव में राजस्थान से सुपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की कमान युवा नेता सचिन पायलट के हाथों में थमाई थी. तब से सचिन पायलट लगातर कॉडर का आधार बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं. अब विधानसभा चुनाव में उनकी यह मेहनत कांग्रेस को सफलता की सीढियां चढ़ा सकती है.

उनके पिता राजेश पायलट कांग्रेस के जाने-माने नेता और केंद्रीय मंत्री थे. अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन पायलट ने 2002 में कांग्रेस की सदस्यता ली और सक्रिय राजनीति से जुड़े. साल 2004 में पहली बार चुनाव लड़े और राजस्थान की दौसा निर्वाचन सीट से लगभग 1 लाख वोटों से विजयी होकर लोकसभा पहुंचे थे. तब सचिन की उम्र 26 साल थी. इन्हीं युवा कंधों पर पिछले चुनाव में राजस्थान में अपना जनमत खोने वाली कांग्रेस को फिर सत्ता तक पहुचाने का जिम्मा है.

2004 में पायलट ने सांसद का चुनाव जीतते हुए अपना राजनीतिक सफर आगे बढ़ाया. देश के सबसे कम आयु के पहले सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाने वाले पायलट इसके बाद 15वीं लोकसभा (2009) के लोकसभा के चुनाव में अजमेर से मैदान में उतरे और विजयी रहे. पायलट 6 सितंबर 2012 को क्षेत्रीय सेना में शामिल हुए. 21 जनवरी 2014 से उन्‍होंने राजस्थान के कांग्रेस के नए प्रदेशाध्‍यक्ष के रूप में पदभार संभाला था.