‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर विदेश मंत्री जयशंकर ने दी सफाई, राहुल गांधी ने कसा तंज- पीएम मोदी को कूटनीति सिखाएं
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ (Abki Baar Trump Sarkar) वाली टिप्पणी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि जयशंकर को प्रधानमंत्री को कूटनीति (Diplomacy) के बारे में थोड़ी जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद. ट्रंप का समर्थन करने से डेमोक्रेट के साथ भारत (India) लिए परेशानियां पैदा हुई हैं.'

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि आपके दखल से यह मामला खत्म हो गया है. आप प्रधानमंत्री मोदी को थोड़ा कूटनीति के बारे में सिखाइए.' दरअसल, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ वाली मोदी की टिप्पणी पर जयशंकर ने कहा है कि इसका सन्दर्भ सिर्फ यह था कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए ऐसा कहा था. यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत को पाकिस्तान के साथ जोड़ने की कोशिशों पर उठाए सवाल.

वाशिंगटन की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि पीएम मोदी ने 2020 के चुनाव अभियान के लिए डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए ऐसा कहा था.

भाषा इनपुट