National Herald Case:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज ED फिर करेगी पूछताछ, किया तलब
राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं के साथ (Photo Credits Twitter)

National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लगातार तीसरे दिन बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया. राहुल को बुधवार को फिर से ईडी के सामने पेश होना होगा. तीन सदस्यीय टीम उनसे पूछताछ करेगी. सोमवार को रात करीब नौ बजे उनसे पहली पूछताछ खत्म हुई थी. लेकिन वह कथित तौर पर अपने बयानों में कुछ चीजों को सही करना चाहते थे और इस वजह से उन्हें ईडी मुख्यालय में और घंटों तक इंतजार करना पड़ा.

सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों ने राहुल से कई घंटों तक पूछताछ की.  उन्हें तीन घंटे के बाद लंच ब्रेक दिया गया, जिस दौरान वह कोविड पीड़ित अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए, जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल से वह वापस ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां देर रात तक उनसे दोबारा पूछताछ की गई. यह भी पढ़े: National Herald Case: आज फिर ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, सड़क पर कांग्रेस का बवाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नेता हिरासत में

राहुल से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. इस मामले में सोनिया गांधी को भी तलब किया गया है.