Sam Pitroda: 'राहुल गांधी पप्पू नहीं बल्कि गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं', अमेरिका में बोले सैम पित्रोदा (Watch Video)
photo- ANI & FB

Sam Pitroda: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनके इस दौरे को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बड़ा बयान दिया है. टेक्सास में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए सैम ने कहा कि राहुल गांधी 'पप्पू' नहीं हैं, बल्कि वे उच्च शिक्षित, पढ़े-लिखे और किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं. कई बार उन्हें समझना बहुत आसान नहीं होता. राहुल गांधी के पास एक विजन है, जो करोड़ों रुपये खर्च करके भाजपा द्वारा प्रचारित विजन के विपरीत है. राहुल गांधी समावेशिता के पक्षधर हैं और उनका एजेंडा अलग है.

''उनका एजेंडा समावेशिता और विविधता का उत्सव है, जिसे हम लंबे समय से लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.''

ये भी पढें: Sam Pitroda: सैम पित्रोदा को हटाया जाना महज एक चुनावी हथकंडा था; पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज- VIDEO

'राहुल गांधी पप्पू नहीं बल्कि गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं'

सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि 50 के दशक की शुरुआत में स्कूल जाते समय गांधीवादी विचार हमारी शिक्षा का मूल थे. समावेशिता और विविधता केवल शब्द नहीं थे, बल्कि हम इसके अनुसार जीते थे. जब मैं अपने समाज के बुनियादी ढांचे पर हमला देखता हूं, तो मुझे चिंता होती है. हमारा लोकतंत्र इतना सरल नहीं है. लोकतंत्र के लिए बहुत से लोगों की मेहनत की जरूरत होती है. हम इसे हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि कुछ लोग लोकतंत्र को हाईजैक करने पर आमादा हैं. हमने कई देशों में ऐसा देखा है.

आज़ादी के समय आज़ादी के आंदोलन को लेकर काफ़ी उत्साह था. गांधी, नेहरू, मौलाना आज़ाद, सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता इस बात को लेकर काफ़ी स्पष्ट थे कि वे किस तरह का राष्ट्र बनाना चाहते हैं. सभी को समझ में आ गया था कि आज़ादी का मतलब क्या है और आज़ाद भारत क्या-क्या अवसर पैदा करेगा.