जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे को लेकर उनका एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अभी भी पार्टी के कप्तान हैं और भविष्य में भी रहेंगे. गहलोत ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इस बात को कहा. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले महीने यहां पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भी यही कहा था. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के पद छोड़ने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के फैसले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
राहुल गांधी के समर्थन में गहलोत ने कहा, "उनके पास बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की हिम्मत है."उन्होंने बीजेपी पर सशस्त्र बलों का सहारा लेते हुए धार्मिक भावनाओं से खेलते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "जो कोई भी ऊंचाई हासिल करता है वह एक दिन गिरता भी है और यही बात बीजेपी के साथ भी होगी. यह भी पढ़े: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हार की ली जिम्मेदारी, फिर भी नहीं माने राहुल गांधी, कहा- नहीं लूंगा इस्तीफा वापस
कर्नाटक सरकार के भाग्य के बारे में पूछे गए सवाल पर गलहोत ने कहा, "लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च हैं और जो भी निर्णय होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।"बीजेपी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "बीजेपी का व्यवहार गलत मिसाल पेश कर रहा है. आप सत्ता में हैं और एक चुनी हुई सरकार को गद्दी से उतराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जोकि गलत है. यह भी पढ़े: राहुल गांधी का इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर मोतीलाल वोरा का बड़ा बयान, कहा-मुझे कोई जानकारी नहीं
उन्होंने कहा कि तेलंगाना और गोवा में जो कुछ भी हुआ वह वर्तमान में कर्नाटक में दोहराया जा रहा है. गहलोत के मुताबिक, कांग्रेस के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने से बीजेपी को दीर्घकालीन नुकसान होगा. कर्नाटक में 14 महीने पुरानी कांग्रेस व जनता दल सेक्युलर (जद-एस) गठबंधन सरकार में संकट के मद्देनजर पार्टी में मौजूदा नेतृत्व के मुद्दों पर पूछे जाने पर गहलोत ने कहा, "पार्टी में कोई नेतृत्व संकट नहीं है. जल्द ही सीडब्ल्यूसी अगले पार्टी प्रमुख पर फैसला करेगी." (इनपुट आईएनएस)