काशी विश्वनाथ के मंदिर में राहुल गांधी गए थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी टीम को कैमरा अंदर लेकर जाने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने पत्र परिषद में इस बारे में पत्रकारों को जानकारी दी. अजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी का कोई भी नेता मंदिर में आता है तो उन्हें कैमरा अंदर ले जाने कि अनुमति होती है, बीजेपी के छोटे से छोटे नेता भी जब आते हैं , तो उन्हें अपने कैमरे के साथ अंदर जाने की अनुमति होती हैं. लेकिन राहुल गांधी को अनुमति नहीं दी गईं. इसके साथ ही प्रशासन ने अभी तक किसी भी तरह का कोई भी फोटो जारी नहीं किया हैं.
देखें वीडियो :
#WATCH | Varanasi: UP Congress president Ajay Rai says, "Rahul Gandhi visited the Kashi Vishwanath temple and got blessings of Baba Vishwanath and Maa Ganga... Every BJP leader is allowed to enter the temple with their cameras but we weren't allowed by the administration. Also,… pic.twitter.com/4Iz8UcdEYp
— ANI (@ANI) February 17, 2024