Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की दूसरी बार सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब चुनाव को लेकर इस बार बड़ा सपना देखे रहे है. इसी सपने को लेकर केजरीवाल मंगलवार को पंजाब पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आप की पंजाब में सरकार बनती है तो 300 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले लोगों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. केजरीवाल के इस ऐलान को अमरिंदर सिंह सरकार के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नाटक बताया है.
मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस लोगों को बेवकूफ बनाने का नाटक है. हमारी सरकार द्वारा लोगों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा के तुरंत बाद, वह दिल्ली से यहां पहुंचे. वह मदद नहीं करेंगे, वह 5 साल पहले असफल हुए थे और अब भी असफल होंगे. यह भी पढ़े: Punjab Assembly Elections 2022: आप ने खोले अपने पत्ते, कहा- सिख समुदाय से होगा हमारा CM उम्मीदवार
मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया:
Arvind Kejriwal's press conference in Punjab was a drama to fool people. Soon after our govt announced 300 units of free electricity for the people, he rushed from Delhi to here. It will not help, he failed 5 years ago & will fail now too: Punjab Minister Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/QhjQs0TtNt
— ANI (@ANI) June 29, 2021
वहीं एक अन्य घोषणा में केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने चुनाव पूर्व वादों को ‘केजरीवाल की गारंटी’ करार देते हुए कहा कि राज्य में अतिरिक्त बिजली उत्पादन के बावजूद लंबे समय तक बिजली कटौती की जाती है और लोगों को खेती के लिए बिजली नहीं मिलती है.
दिल्ली के सीएम चुनावी घोषणा में यह भी कहा कि केजरीवाल की गारंटी है और ये कैप्टन अमरिंदर सिंह के वादे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादक राज्य होने के बावजूद पंजाब में बिजली देश में सबसे महंगी है. हम दिल्ली में बिजली का उत्पादन नहीं करते हैं. हम इसे दूसरे राज्यों से खरीदते हैं और इसके बावजूद हमारे पास दिल्ली में लगभग सबसे सस्ती दरों पर बिजली है.