Amarinder Singh on BJP: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शुक्रवार को बीजेपी (BJP) पर उनके राजनीतिक हित को प्रमोट करने के लिए जाति के आधार पर समाज को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह राज्य में उनके एजेंडे को सफल नहीं होने देंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने गुरुवार को बिना अनुमति लिए दलित इंसाफ यात्रा निकालने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें किसी भी कीमत पर पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को डिस्टर्ब करने नहीं दूंगा.
अमरिंदर ने कहा कि बीजेपी को दलितों के अधिकार के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि जहां भी वे सत्ता में रहे हैं, उन्हे बुरी तरह रौंदा है. इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में दलित पर हुए अत्याचार के मामलों का हवाला दिया. पूरे देश में दलितों पर हुए अत्याचार के कुल मामलों में अकेले 25 प्रतिशत मामले उत्तर प्रदेश में हुए. यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम अमरिंदर सिंह ने 2,755 करोड़ के स्मार्ट विलेज कैंपेन को किया लॉन्च
उन्होंने कहा कि 2018 में इस तरह की सबसे ज्यादा घटनाएं उत्तरप्रदेश में ही हुई थीं. उन्होंने भाजपा से पूछा कि क्या यही दलितों के लिए आपकी परिभाषा है? क्या पंजाब में आप दलितों को यही देना चाहते हैं.













QuickLY