कांग्रेस (Congress) नेता सैफुद्दीन सोज ( Saifuddin Soz) की नजरबंदी का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अब सैफुद्दीन सोज के बचाव में उतर आई हैं और उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा है कि सैफुद्दीन सोज साहब ने भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रियाओं को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है. उनके साथ कैदी सा व्यवहार करके बीजेपी सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है. J&K में एक साल से तानाशाही कायम है। मैं सरकार को याद दिलाना चाहती हूँ कि भारत एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य है. इससे पहले राहुल गांधी ने भी सैफुद्दीन सोज को रिहा करने की मांग कर चुके हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, राजनीतिक दलों के नेताओं को बिना किसी आधार के गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखे जाने हमारे देश के तानेबाने को नुकसान होता है. सैफुद्दीन सोज को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए. बता दें कि सैफुद्दीन सोज ने 31 जुलाई को दावा किया था कि वह अभी भी घर में नजरबंद हैं, जबकि जम्मू और कश्मीर सरकार ने कहा है कि सोज अब आजाद हैं और किसी भी प्रकार की हिरासत में नहीं है.
प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट:-
सैफुद्दीन सोज साहब ने भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रियाओं को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनके साथ कैदी सा व्यवहार करके भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है। J&K में एक साल से तानाशाही कायम है।
मैं सरकार को याद दिलाना चाहती हूँ कि भारत एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। pic.twitter.com/pnkAaXsvwR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 6, 2020
गौरतलब हो कि सैफुद्दीन सोज की पत्नी मुमताजुन्निसा सोज ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर कर कहा था कि उनकी नजरबंदी को 10 महीने बीत चुके हैं और उन्हें अभी नजरबंदी के आधार की जानकारी नहीं दी गई है. सैफुद्दीन सोज की पत्नी ने कहा था कि उनके पति ने हमेशा भारत की एकता की वकालत की है और लगातार संवैधानिक सिद्धांतों को बरकरार रखा है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि उनके पति ने राष्ट्र के प्रति सम्मान और जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी या भारत विरोधी आवाजों का विरोध भी किया है.