लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में लैब टेक्नीशन संजीत यादव (Sanjeet Yadav) की अपहरण के बाद हत्या को लेकर योगी सरकार (Yogi Govt) एक बार फिर निशाने पर है. शुक्रवार को संजीत यादव की हत्या की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक नया गुंडाराज आया है, जिसमें कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है.
प्रियंका गांधी ने बीते दिनों की आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, यूपी में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और अब आम लोगों की जान लेकर इसकी मुनादी की जा रही है. घर हो, सड़क हो या ऑफिस हो, कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता. यह भी पढ़ें- विक्रम जोशी हत्याकांड: सीएम योगी का ऐलान- पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों की निशुल्क पढ़ाई और दस लाख की आर्थिक मदद.
प्रियंका गांधी का ट्वीट
उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है।
घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।
विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। खबरों के मुताबिक..1/2 pic.twitter.com/SGFRLstgrT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 24, 2020
प्रियंका गांधी ने कहा कि पत्रकार विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या कर दी गई. पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और उनकी हत्या भी कर दी गई. विक्रम जोशी और संजीत यादव की हत्या के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है.
इससे पहले राहुल गांधी ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था, "वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज." उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना"
बता दें कि करीब महीने भर पहले अपहृत लैब टेक्नीशन संजीत यादव की दोस्तों ने ही हत्या कर दी और शव को पांडु नदी में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने दो दोस्तों समेत चार युवकों और एक युवती को हिरासत में लिया है. वारदात को फिरौती की रकम के लिए अंजाम दिया गया.