Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, आर्मी हॉस्पिटल ने बताई दिग्गज नेता की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: Twitter @IndiaFoundation)

नई दिल्ली: आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल (Army's Research and Referral Hospital) में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का स्वास्थ्य शनिवार को भी जस का तस बना हुआ है. वह अभी गंभीर हालत में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. हालांकि उनके महत्वपूर्ण और नैदानिक ​​पैरामीटर स्थिर बताए जा रहे है. हाल ही में दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाए गए थे, और उनकी इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी भी हुई है.

भारत के 13वें राष्ट्रपति मुखर्जी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल ने कहा कि प्रणब मुखर्जी की स्थिति आज (15 अगस्त) सुबह भी पहले की तरह ही बनी हुई है. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके वाइटल्स और क्लीनिकल पैरामीटर स्थिर हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनको हर वक्त मॉनीटर कर रही है. Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में सुधार नहीं, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर मौजूद पिता के लिए बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भगवान से की ये प्रार्थना

हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि उनके पिता जीवित हैं. वहीं उनकी बेटी व कांग्रेस की कार्यकर्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता के बारे में अफवाहों का खंडन किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति गलती से अपने बाथरूम में फिसल गए और गिर गए, जिससे उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का जम गया. जिसे हटाने के लिए सोमवार को 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी की गई. वहीं, देशभर में उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की जा रही है.