गोवा (Goa) के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर (Deputy Chief Minister Chandrakant Kavlekar) ने दावा किया है कि सोमवार की देर रात उनके मोबाइल फोन हैक या फिर उससे छेड़छाड़ कर एक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में अश्लील क्लिप साझा किया गया था. जिसकी उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. चंद्रकांत कावलेकर ने गोवा पुलिस साइबर सेल (Goa Police Cyber Cell) के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप' गोवा के गांव (Villages of Goa) में इस अश्लील क्लिप को भेजा गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक इसके पीछे उन्होंने किसी शरारती तत्वों (Miscreants) के हाथ होने की अंदेशा जताया है.
उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर ने कहा है कि इस वीडियो को उन ग्रुप में भेजा गया है जहां मैं सदस्य हूं. इसके पीछे किसी साजिश हो सकती है. मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब उनके मोबाइल फोन से अश्लील क्लिप भेजी गई तो उस वक्त मैं फोन के पास नहीं था. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उस वक्त मैं गहरी नींद में सो रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी बदमाशों और बेईमान व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जिन्होंने मेरे मोबाइल फोन को हैक किया है या छेड़छाड़ की है. यह भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना.
वहीं, अब ये मामला सियासि रंग लेने लगा है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला शाखा ने उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर के मामला दर्ज करने की मांग की है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.