पोलाची सेक्स स्कैंडल का लोकसभा चुनाव 2019 पर कोई असर नहीं होगा: बीजेपी
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

पोलाची (Pollachi) सेक्स स्कैंडल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु (Tamil Nadu) यूनिट का मानना है कि इस मामले का विपक्षी पार्टियों द्वारा राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश के बावजूद कोयंबटूर (Coimbatore) बेल्ट में कोई असर नहीं होगा. बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को माना कि अपने क्षेत्र में लड़कियों के यौन शोषण से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि डीएमके (DMK) और उसकी सहयोगी पार्टियां इस मामले को लेकर राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोयंबटूर की जनता पर इसका कोई असर नहीं होगा.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी तमिलनाडु में एआईएडीमके (AIADMK) के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है. बीजेपी को उम्मीद है कि वह इस आम चुनाव में कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में होगी. यह भी पढ़ें- पोलाची सेक्स स्कैंडल: राष्ट्रीय महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई की मांग की, पीड़ित लड़कियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने पोलाची यौन उत्पीड़न व ब्लैकमेल मामले की सीबीआई जांच को अपनी मंजूरी दे दी है. लेकिन मामले से जुड़े कई तथ्यों के सामने आने से सनसनी फैली हुई है. मामले के अभियुक्त थिरुनावुक्कारसु, सबरीराजन, वसंथकुमार, सतीश हिरासत में हैं. इस गैंग द्वारा बहुत से कॉलेज की शिक्षिकाओं से लेकर छात्राओं और यहां तक कि कामकाजी पेशेवरों और अन्य महिलाओं के यौन उत्पीड़न व इन्हें ब्लैकमेल करने के मामलों के सामने आने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

आईएएनएस इनपुट