नई दिल्ली, 17 नवंबर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल ‘डीप फेक’ (Deepfake) बनाने के लिए करना चिंताजनक है और उन्होंने मीडिया से लोगों को इस उभरते संकट के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिवाली मिलन कार्यक्रम में यहां पार्टी मुख्यालय में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारत को ‘‘विकसित भारत’’ बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया.
क्या इस वीडियो में पीएम मोदी कर रहे हैं गरबा?
Is that PM Modi Dancing Garba ?
Or is it his LOOK ALIKE or DEEP FAKE ?
Nice Moves, Mr. 2024 🤩 pic.twitter.com/RZULKSgOu8
— Omkara (@OmkaraRoots) November 8, 2023
देखें पीएम मोदी ने डीपफेक को लेकर क्या कहा-
#WATCH | PM Modi says, " ...There is a challenge arising because of Artificial Intelligence and deepFake...a big section of our country has no parallel option for verification...people often end up believing in deepfakes and this will go into a direction of a big challenge...we… pic.twitter.com/akT17qGNGO
— ANI (@ANI) November 17, 2023
प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि ये महज बयानबाजी नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत है. उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को लोगों का समर्थन मिला है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के वक्त भारत की उपलब्धियों ने लोगों में यह विश्वास पैदा किया कि अब देश रुकने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है जो बेहद प्रसन्नता की बात है.